JanjgirChampa News : तैनात पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद 5 साल के बेटे को बाल आरक्षक बनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के पुटपुरा स्थित 11वीं बटालियन में तैनात पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद 5 साल के बेटे को बाल आरक्षक बनाया गया है. बटालियन के सेनानी राजेश अग्रवाल ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया है.



दरअसल, सक्ती जिले के नगरदा गांव का मनमोहन कुर्रे, 11वीं बटालियन में पदस्थ थे. इस दौरान उनकी आकस्मिक मृत्यु हो गई. सरकारी नौकरी के दौरान कर्मचारियों की मौत होने पर उनके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है. इस प्रावधान के तहत मनोहर कुर्रे के 5 साल के बेटे शुभम कुर्रे को बाल आरक्षक के पद पर नौकरी दी गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Dewri Picnic Spot : देवरी पिकनिक स्पॉट में लापरवाही, तेज बहाव के बीच हसदेव नदी में 3 पर्यटक, 1 पर्यटक की बची जान, बहते-बहते बचा... अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है...

error: Content is protected !!