जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने टुल्लू पंप की चोरी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. साथ ही, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और चोरी की 2 टुल्लू पंप को जब्त किया है.
बिर्रा पुलिस के मुताबिक, दीनदयाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि कुआ बाड़ी से दो चोर टुल्लू पंप की चोरी कर रहीं है. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और टुल्लू पंप की चोरी करने वाले आरोपी अमन यादव और बसंत खूंटे को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने टुल्लू पंप की चोरी करने वाले आरोपी नक्टीडीह गांव निवासी अमन यादव और बसंत खूंटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 और 34 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.