सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के बासीन गांव में पत्नी ने पति पर डंडे से हमला करके पति की हत्या कर दी है. घटना बीती रात की है. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और मामले में पूछताछ की जा रही है.
डभरा टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि बीती रात बासीन की उर्मिला जाटवर ने अपने पति बजरंग जाटवर पर डंडे से हमला करके हत्या कर दी है.
मामले में उर्मिला जाटवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि पत्नी ने पति की हत्या क्यों की है. फिलहाल, मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.