जांजगीर-चाम्पा. जिले में लगातार कई दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की मुसीबत चौतरफा बढ़ गई है. खेतों में कटाई के बाद पड़ी धान की फसल पानी में डूब गई है, जिससे धान के काला होने की आशंका से किसान, बेहद चिंतित हैं. दूसरी ओर, खेतों में धान की फसल खड़ी है, उसमें भी बेमौसम बारिश की वजह से कटवा बीमारी के बढ़ने की संभावना से किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
जांजगीर क्षेत्र के मेंहदा गांव के किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है. शासन-प्रशासन को मुआवजा देना चाहिए, ताकि किसानों को नुकसान से कोई आर्थिक दिक्कत ना हो.