Rain Farmer Problem : बेमौसम बारिश से चौतरफा बढ़ी किसानों की मुसीबत, धान की फसल हुआ नुकसान

जांजगीर-चाम्पा. जिले में लगातार कई दिनों से हो रही बेमौसम बारिश से किसानों की मुसीबत चौतरफा बढ़ गई है. खेतों में कटाई के बाद पड़ी धान की फसल पानी में डूब गई है, जिससे धान के काला होने की आशंका से किसान, बेहद चिंतित हैं. दूसरी ओर, खेतों में धान की फसल खड़ी है, उसमें भी बेमौसम बारिश की वजह से कटवा बीमारी के बढ़ने की संभावना से किसानों की परेशानी बढ़ गई है.



इसे भी पढ़े -  जीवनधारा नमामि गंगे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल को छग प्रदेश अध्यक्ष की भी मिली जिम्मेदारी

जांजगीर क्षेत्र के मेंहदा गांव के किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश से काफी नुकसान हुआ है. शासन-प्रशासन को मुआवजा देना चाहिए, ताकि किसानों को नुकसान से कोई आर्थिक दिक्कत ना हो.

error: Content is protected !!