जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले 25 वर्षीय युवक पुष्कर करियारे को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सारागांव थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी पुष्कर करियारे, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करते आ रहा है. शादी की बात करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने आरोपी पुष्कर करियारे के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) N, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी थी.
इधर, पुलिस ने देवरी गांव से आरोपी पुष्कर करियारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.