जांजगीर-चाम्पा. फगुरम चौकी पुलिस ने युवक को कार से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने वाले आरोपी ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
फगुरम चौकी पुलिस के मुताबिक, भोज कुमार खूंटे ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह RKM पावर प्लांट में काम करता है और उसे लेने के लिए युवक अजिंक्या खूंटे बाइक से जा रहा था, तभी सुखदा गांव के पास पहुंचा हुआ था कि सामने तरफ से कार क्रमांक CG 11 BD 5710 के चालक ने तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आकर अजिंक्या खूंटे की बाइक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया था. एक्सीडेंट से युवक अजिंक्या खूंटे की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर संजय भारती के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.