सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के दरजी चुआ के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 युवक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया है. हादसे से एक युवक की मौत हो गई है, वहीं हादसे के दूसरे युवक को अस्पताल ले जाया गया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
डभरा पुलिस के मुताबिक, खुशाल कुमार चंद्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि उसके भाई कार्यक्रम देखने के लिए गया था, तभी दरजी चुआ के पास ट्रैक्टर क्रमांक CG 11 AV 0711 का ड्राइवर, ट्रैक्टर को तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए खुशाल कुमार चंद्रा के भाई नानक चंद्रा की बाइक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया.
हादसे से बाइक में सवार नानक चंद्रा और मणी दास महंत को काफी चोट आई थी और दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी नानक चंद्रा ने दम तोड दिया, वहीं घटना से घायल मणी दास महंत को अस्पताल ले जाया गया है.
डभरा पुलिस ने खुशाल कुमार चंद्रा की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337 और 304 A के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.