जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के किरारी गांव में क्रेशर खदान से गिट्टी की चोरी करने वाले मुंशी सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 381, 34 के तहत केस दर्ज किया है. घटना में प्रयुक्त ट्रेलर वाहन को जब्त किया गया है. चारों आरोपी, क्रेशर खदान से 2 लाख रुपये की गिट्टी की चोरी कर चुके थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोरबा निवासी आनंद डालमिया ने बताया कि उसकी किरारी में क्रेशर गिट्टी खदान है. स्टोर कर रखे गिट्टी को खदान के मुंशी प्रदीप दास के सहयोग से ट्रेलर वाहन चालक रवि शंकर कुमार सिंह अन्य सहयोगी संजय नायक, महेंद्र साहू के द्वारा क्रेशर खदान से 25 हजार रुपये में बेचने चोरी कर ले जा रहे थे. इसकी सूचना अकलतरा पुलिस को दी गई थी.
फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गिट्टी चोरी करने वाले रविशंकर कुमार सिंह, संजय नायक, महेंद्र कुमार साहू, प्रदीप दास महन्त को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.