जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के अमरताल गांव में मोबाइल मांगने पर तीन लोगों ने युवक सोन चरण आजाद से मारपीट की है. मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले अनुराग, मुकेश, मेघा के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, अमरताल गांव के सोन चरण आजाद, अटल चौक के पास बैठा था. उसी समय अनुराग और मुकेश आकर बात करने के लिए मोबाइल मांगने लगा. उसे मोबाइल देने के बाद वह मोबाइल को पंचायत भवन के पास लेकर चले गए था.
उससे मोबाइल को वापस मांगने पर अनुराग, मुकेश, मेघा ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है. मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.