ऐतिहासिक पारंपरिक गौशाला बाजार चांपा में 21 जनवरी को आयोजित होगा

जांजगीर-चांपा. श्री कृष्ण गौशाला चांपा परिसर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को गौशाला बाजार आयोजित होगा। श्री कृष्णचंद्र भगवान तथा गौ माता के पूजन एवं महाआरती के बाद मेला बाजार प्रारंभ होगा।



बाजार की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पांच दशक से आयोजित होने वाले इस पारंपरिक गौशाला बाजार में आकर्षक झूले, मिकी माउस, खेल तमाशे, मनिहारी दुकानें, बर्तन दुकानें, सब्जी दुकान पेठा दुकानें ,खिलौने की दुकानें, सोने चांदी की दुकानें, कपड़े जूते की दुकानें, होटल, गुपचुप चाट के ठेले सहित विभिन्न दुकानें मेले को सुशोभित करेगी।

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

जांजगीर चांपा सहित अन्य जिलों से भी लोग इस मेले को देखने और आनंद प्राप्त करने आते है वहीं स्थानीय तथा दीगर राज्यों से भी व्यापारी बंधु इस मेले में शिरकत करते है। गौशाला बाजार चांपा समिति ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि समय से पहले ही अपना स्थान चिन्हित करा कर मेलें में अपनी भागीदारी और सहयोग देवें।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Rape FIR : अकलतरा नगर पालिका के कांग्रेस पार्षद पर रेप की FIR दर्ज, FIR के बाद पार्षद फरार, अकलतरा पुलिस कर रही तलाश

error: Content is protected !!