जांजगीर-चाम्पा. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत, घटना को लेकर परिजन में आक्रोश, डॉक्टर पर लापरवाही का लगा रहे हैं आरोप, चांपा के नायक मेटरनिटी अस्पताल की घटना,
मृतक व्यक्ति का नाम धनंजय साव, नैला के सरखों गांव का रहने वाला था मृतक व्यक्ति,
पैर की उंगली फैक्चर होने पर इलाज के लिए लाया गया था हॉस्पिटल, इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत, मौके पर पहुंची चांपा पुलिस टीम
जांजगीर के चाम्पा स्थित नायक मेटरनिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और 3 घण्टे तक अस्पताल परिसर माहौल गरमाया गया. परिजन ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया है और मुख्यमंत्री से संज्ञान लेकर डॉक्टर, अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग की. घटना की सूचना के बाद चाम्पा थाना टीआई मनीष परिहार और पुलिस बल मौजूद था.
दरअसल, नैला क्षेत्र के सरखों गांव का धनंजय साव के पैर की उंगली में चोट लगी थी, जिसका ऑपरेशन होना था. ऑपरेशन के पहले धनंजय साव को एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद रिएक्शन हो गया और धनंजय साव की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद माहौल गरमा गया और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला.
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.