जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव में महिला लक्ष्मीन सिंह कुशवाहा ने पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. फिलहाल, खुदकुशी का कारण अज्ञात है और मामले में पुलिस जांच कर रही है. सूचना के बाद मौके पर चांपा पुलिस पहुंच गई है और जांच कर रही है. पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शाम होने की वजह से कल 5 जनवरी को शव का पोस्टमार्टम होगा.
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और महिला ने खुदकुशी क्यों की है, यह अभी पता नहीं चला है. परिजन के बयान से आत्महत्या के कारण का पता चल सकेगा और मामले की जांच पुलिस कर रही है.