जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के खोंड़ फाटक के पास ट्रेन से कटकर युवक ने आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच कर रही है. मृतक युवक का नाम उत्तम निर्मलकर है और वह रसेड़ा गांव का रहने वाला था.
पुलिस के मुताबिक, खोंड़ फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ट्रेन से कटकर युवक का शरीर 2 हिस्सों में बंट गया था. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक युवक का नाम उत्तम निर्मलकर है और वह रसेड़ा गांव का रहने वाला था.
मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, घटना की सूचना परिजन को दी गई है और मामले में पुलिस जांच कर रही है.