Kushti Spardha : दिल्ली में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में अंजू केंवट और रेशमा कश्यप ने कांस्य पदक जीता, बलौदा थाना में सम्मानित किया गया

बलौदा. दिल्ली में आयोजित कुश्ती (कुरास) प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 में थाना बलौदा क्षेत्र की अंजू केंवट शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ढोरला थाना बलौदा एवं रेशमा कश्यप शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रामपुर थाना बलौदा ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर दोनों ने कांस्य पदक जीतकर आगमन होने पर थाना बलौदा में उन्हें एवं उनके कोच एवं माता -पिता को पुष्पमाला एवं नगद ईनाम देकर जांजगीर-चांपा पुलिस की ओर से थाना प्रभारी बलौदा मनोहर सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : ट्रेलर के 2 ड्राइवर से लूट, एक ड्राइवर पर चाकू से हमला, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!