News : दिल्ली में 20 जनवरी को भाजपा की बैठक में शामिल होंगे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल

जांजगीर-चाम्पा. छग विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘गांव चलो अभियान’ के महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी के नाते दिल्ली में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. पूरे देश के इस कार्यक्रम से जुड़े सभी वरिष्ठ नेतागण बैठक में भाग लेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राष्ट्रीय (संगठन) महामंत्री बी. एल. संतोष सहित अनेक केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय पदाधिकारीगण उक्त बैठक में विशेष मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

श्री चंदेल आज रायपुर से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली रवाना हुए हैं. वे 21 जनवरी को दिल्ली से वापस आयेंगे. वे रायपुर से सीधे गृह क्षेत्र जांजगीर-चांपा वापस आएंगे तथा 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!