Sakti Judgement : फर्जी चेक जमा करके बैंक से 3 लाख 45 हजार रुपये राशि निकालने का मामला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सक्ती ने सुनाई 3 साल सजा

सक्ती. सक्ती में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के नाम से भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक के फर्जी हस्ताक्षर कर 3 लाख 45 हजार रुपये निकालने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी जितेंद्र कुमार राठिया को 3 साल की सजा एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.



सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अरविंद जायसवाल ने बताया, फरकानारा ने लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी समिति के नाम पर जितेंद्र कुमार राठिया द्वारा 3 बार चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से 3 लाख 45 हजार रुपये निकाल कर धोखाधड़ी की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : सेजेस क्रमांक 02 जांजगीर में हुआ मोटिवेशनल कार्यक्रम, CGPSC में चयनित रंति और सागर ने किया बच्चों से बातचीत

इस पर सक्ती थाना में केस दर्ज कर जांच की गई. जांच के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी जितेंद्र कुमार राठिया को धारा 420, 467, 468, 471, के तहत 3 साल की सजा एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

error: Content is protected !!