जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने तरौद गांव में माजदा वाहन से किराना सामग्री की 2 चोरी के मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपियों के कब्जे से 64 हजार की किराना सामग्री और चोरी में प्रयुक्त स्कोर्पियों वाहन को जब्त किया है. घटना में CCTV फुटेज सामने आया था, जिसमें चोरी करते चोर दिखाई दे रहे थे. मामले में आईपीसी की धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, तरौद गांव निवासी ट्रांसपोर्टर पवन अग्रवाल ने थाना में रिपोर्ट लिखाई की 28 जुलाई और 31 दिसंबर 2023 को माजदा वाहन किराना सामग्री डिलीवरी के लिए रखा था. इसी दौरान चोरी ने सामग्री की चोरी कर ली थी. दोनों घटनाओं के बाद रिपोर्ट लिखाई गई थी.
मामले में CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की और अब बलौदा क्षेत्र के 5 आरोपी टकेश्वर गोश्वामी, मनोज मिरी, पुष्पेंद्र साहू, जाकिर खान, रविन्द्र उर्फ राहुल राजपूत को गिरफ्तार किया है. मामले में पांचों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.