Thief Arrest : नशे की जरूरत पूरी करने युवक ने की चोरी, 1 लाख रुपये ट्रेडिंग दुकान से किया था पार, सक्ती से हुई गिरफ्तारी

सक्ती. सक्ती के स्टेशन रोड में स्थित ट्रेडिंग दुकान से 1 लाख रुपये की चोरी करने वाले आरोपी युवक आमीन खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सक्ती के स्टेशन रोड में स्थित ट्रेडिंग दुकान से अज्ञात चोर द्वारा 1 लाख रुपये की चोरी कर ली गई थी. चोर ने दुकान की CCTV कैमरे को काट दिया था. उससे उसकी पहचान ना हो सके.

मुख़बिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने नशे का आदी आरोपी युवक आमीन खान को बुधवारी बाजार से गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!