जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने देशी प्लेन शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले आरोपी सुशील कुमार सतनामी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत FIR दर्ज किया है. आरोपी सुशील कुमार सतनामी, कोटगढ़ गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अकलतरा से कोटगढ़ की ओर देशी प्लेन शराब बिक्री करने लेकर जा रहा. इसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी करके अकलतरा से आरोपी सुशील कुमार सतनामी के कब्जे से 40 देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया है.