जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव की किराना दुकान से अज्ञात चोरों ने दुकान के सामान और 8 हजार नगद रकम, 3 हजार रुपये सिक्के की चोरी कर ली है. इस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, पिपरसत्ती गांव के किराना दुकान संचालक कृपाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के छप्पर के टिन को तोड़कर दुकान से सामान, 8 हजार नगदी रकम, 3 हजार रुपये सिक्के कुल 14 हजार 75 रुपये की चोरी कर ली है. मामले में अकलतरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज किया है.
इसे भी पढ़े - Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित