Crocodile : तालाबों के बाहर फिर मिले 3-3 फीट के 2 मगरमच्छ, फिर दोनों मगरमच्छों को…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में प्रदेश का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क है, लेकिन यहां गांव के तालाबों में भी मगरमच्छ मिलते हैं. यहां के तालाबों में फिर मगरमच्छ मिला है. गांव के बैरहापार तालाब और महवई तालाब के बाहर 3-3 फीट का मगरमच्छ मिला है. इन दोनों मगरमच्छ को क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक समेत गिरा नहर में, हादसे में हुई मौत

आपको बता दें, कोटमीसोनार ग़ांव के तालाब और बांध के बाहर में घूमते आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है. यहां के क्रोकोडायल पार्क में 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है, जिसे देखने छ्ग के साथ ही देश भर से सैलानी पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : कलेक्टर और एसपी को किसान स्कूल से जुड़ी महिलाओं ने पहनाई हर्बल राखी, भाजियों के बीज से बनाई गई राखी, अफसरों ने की तारीफ...

Related posts:

error: Content is protected !!