Crocodile : तालाबों के बाहर फिर मिले 3-3 फीट के 2 मगरमच्छ, फिर दोनों मगरमच्छों को…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में प्रदेश का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क है, लेकिन यहां गांव के तालाबों में भी मगरमच्छ मिलते हैं. यहां के तालाबों में फिर मगरमच्छ मिला है. गांव के बैरहापार तालाब और महवई तालाब के बाहर 3-3 फीट का मगरमच्छ मिला है. इन दोनों मगरमच्छ को क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

आपको बता दें, कोटमीसोनार ग़ांव के तालाब और बांध के बाहर में घूमते आए दिन मगरमच्छ मिलते रहता है. यहां के क्रोकोडायल पार्क में 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है, जिसे देखने छ्ग के साथ ही देश भर से सैलानी पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

Related posts:

error: Content is protected !!