जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के खोंड़ फाटक के पास ट्रेन से यात्री गिर गया है और घटना में यात्री मौत हो गई है. मामले में अकलतरा पुलिस जांच कर रही है. मृतक यात्री सिमोन समद, झारखंड का रहने वाला था और अन्य साथियों के साथ झारखंड लौट रहा था, तभी यह घटना हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, सिमोन समत मुंबई गया था, जहां से अपने साथियों के साथ वापस झारखंड लौट रहा था. वह ट्रेन के गेट पर बैठा था, तभी अकलतरा के खोंड़ फाटक के पास ट्रेन से गिर गया और घटना में उसकी मौत हो गई.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया. फिर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजन को शव सौंप दिया है. हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.