IPL 2024 Schedule: आईपीएल के शुरुआती 15 दिन के शेड्यूल का हुआ एलान, CSK 9वीं बार खेलेगी टूर्नामेंट का पहला मैच

आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) के शेड्यूल का एलान आज हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए पहले 15 दिन के शेड्यूल का एलान हुआ। आम चुनावों की वजह से आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। चुनावों की तारीख के एलान के बाद ही बाकी बचे हुए मैचों के शेड्यूल की डिटेल सामने आएगी। बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होगा।



IPL 2024 के शुरुआती 15 दिन के शेड्यूल का हुआ एलान
दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होगी, जिसमें पहला मुकाबला सीएसके बनाम आरसीबी के बीच होगा। आईपीएल 2024 के पहले 15 दिन के शेड्यूल में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा, जबकि दूसरा डबल हेडर मुकाबला केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

सीएसके बनाम आरसीबी, चेन्नई में 22 मार्च – शाम 7:30 बजे IST
पंजाब किंग्स बनाम डीसी 23 मार्च को मोहाली में – दोपहर 3:30 बजे IST
केकेआर बनाम एसआरएच कोलकाता में 23 मार्च – शाम 7:30 बजे IST
आरआर बनाम एलएसजी जयपुर में 24 मार्च – दोपहर 3:30 बजे IST
गुजरात टाइटंस बनाम एमआई अहमदाबाद में 24 मार्च – शाम 7:30 बजे IST
आरसीबी बनाम पीबीकेएस 25 मार्च को बेंगलुरु में – शाम 7:30 बजे IST
सीएसके बनाम जीटी 26 मार्च को चेन्नई में – शाम 7:30 बजे IST
एसआरएच बनाम एमआई 27 मार्च को हैदराबाद में – शाम 7:30 बजे IST
आरआर बनाम डीसी 28 मार्च को जयपुर में – शाम 7:30 बजे IST
आरसीबी बनाम केकेआर 29 मार्च को बेंगलुरु में – शाम 7:30 बजे IST
एलएसजी बनाम पीबीकेएस 30 मार्च को लखनऊ में – शाम 7:30 बजे IST
जीटी बनाम एसआरएच 31 मार्च को अहमदाबाद में – 3:30 बजे IST
डीसी बनाम सीएसके 31 मार्च को विशाखापत्तनम में – 7:30 बजे IST
एमआई बनाम आरआर 1 अप्रैल को मुंबई में – शाम 7:30 बजे IST
आरसीबी बनाम एलएसजी 2 अप्रैल को बेंगलुरु में – शाम 7:30 बजे IST
डीसी बनाम केकेआर 3 अप्रैल को विशाखापत्तनम में – शाम 7:30 बजे IST
जीटी बनाम पीबीकेएस 4 अप्रैल को अहमदाबाद में – शाम 7:30 बजे IST
एसआरएच बनाम सीएसके 5 अप्रैल को हैदराबाद में – शाम 7:30 बजे IST
आरआर बनाम आरसीबी 6 अप्रैल को जयपुर में – शाम 7:30 बजे IST
एमआई बनाम डीसी 7 अप्रैल को मुंबई में – 3:30 बजे IST
एलएसजी बनाम जीटी 7 अप्रैल को लखनऊ में – 7:30 बजे IST

https://x.com/StarSportsIndia/status/1760636710072033766?s=20

error: Content is protected !!