Janjgir News : 7वीं इंटरनेशनल कराते चौंपियनशिप विशाखापट्टनम के पदक विजेता खिलाड़ियों ने उप मुख्यमंत्री अरूण साव से मुलाकात की

जांजगीर-चाम्पा. 7वीं इंटरनेशनल कराते चौंपियनशिप विशाखापट्टनम के पदक विजेता खिलाड़ियों एवं आफिशियल की टीम ने छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरूण साव से सौजन्य मुलाकात की.



उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विजेता टीमों को मेडल से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया, जिसमें उप मुख्यमंत्री ने कराते को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद के अलावा जल्द से जल्द इंडौर हाल उपलब्ध करने का आश्वासन दिया. इस दौरान कराते संघ के प्रमुख वरुण पांडेय संयोजक सरोज सारथी, मीडिया प्रभारी सुरेश गुनी, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष रुखमणी रानू . दीपक दुबे, अखिलेश आदित्य, कुसुम राठौर, आकांक्षा चन्द्रा, आर्य सक्षम उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!