Janjgir News : उद्यानिकी कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाएं

जांजगीर चांपा. जांजगीर क्षेत्र के ग्राम धाराशिव में उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ क़ृषि स्थायी समिति के सभापति शैलकुमारी राठौर व उद्यान विभाग के जिला सहायक संचालक रंजना माखीजा ने किया।



संगोष्ठी में सहायक संचालक रंजना माखीजा ने शासन द्वारा किसानों के लिये संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने जैविक क़ृषि लाभ और रासायनिक खाद का खेती, पर्यावरण, और मानव स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव, दीक्षा महंत ने क़ृषि अवशेष से मशरूम उत्पादन, भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर के डेयरी, वर्मीकम्पोस्टिंग व मछली पालन के मास्टर ट्रेनर व छत्तीसगढ़ आरसेटी के डोमिन असेसर सावित्री पाल ने जैविक खाद बनाने,किचन गार्डन, पोषण वाटिका, क़ृषि वानिकी, बिहान की एफएलसीआरपी बसंती बरेठ ने आजीविका गतिविधियों और बम्हनीडीह ब्लॉक करनोद नर्सरी के उद्यान अधीक्षक एच एन दिवाकर ने सब्जी, फल, फूल की खेती की उन्नत तरीका और हरी साग भाजियो में पाई जाने वाली पोषक तत्वों की विस्तारपुर्वक जानकारी दिया।

इस मौके पर पूटपूरा नर्सरी के उद्यान अधीक्षक टीआर दिवाकर, श्रीमती अर्पणा सिंह, अजय सिंह सरोटे, चंद्रप्रकाश केवट, सुरेन्द्र यादव, चंद्रमणि राठौर, प्रभा दिवाकर, संगीता यादव, आशा देवांगन समेत बिहान समूह की महिलाएं और किसान प्रमुख रूप से शामिल हुए।

error: Content is protected !!