Janjgir : रीडर संघ ने नौकरी से निकाले जाने का किया विरोध, हड़ताल करने दी चेतावनी..

जांजगीर: अकलतरा के विद्युत मीटर रीडर संघ ने कार्यपालन यंत्री छत्तीसगढ़ पावर डिवीजन कंपनी लिमिटेड अकलतरा को पत्र लिखकर नौकरी से नही निकाले जाने की गुहार लगाई है और नौकरी से निकाल बाहर किए जाने पर हड़ताल की करने की चेतावनी दी है ।



 

मिली जानकारी अनुसार अकलतरा सहित पूरे जिले और प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया गया है। स्मार्ट मीटर रीडर लगने से अकलतरा सहित पूरे जिले और प्रदेश में मीटर रीडर का काम करने वाले लोग बेरोजगार हो जाएंगे। पूरे प्रदेश में 56 लाख स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा जिससे इसमें डेढ़ गुना लोग बेरोजगार हो जाएंगे । अकलतरा क्षेत्र में फिलहाल छह हजार विद्युत मीटर रीडर काम कर रहे हैं । इनमें से आधे से ज्यादा मीटर रीडर चालीस की उम्र को पार कर चुके हैं इसलिए ये इस उम्र में नयी नौकरी खोज पाने में भी असमर्थ हो जायेंगे। जिससे इनके सामने परिवार चलाने की समस्या आ खड़ी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में मुख्य मंत्री को भी अवगत कराया है। लेकिन उनकी ओर से कोई भी आश्वासन नहीं मिला है, इन समस्याओ का हवाला देते हुए मीटर रीडर संघ अकलतरा ने मुख्य कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग को पत्र लिखकर नौकरी से नही निकाले जाने का अनुरोध किया है और स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर और नौकरी से निकाले जाने पर हड़ताल की चेतावनी दी है ।

error: Content is protected !!