JanjgirChampa News : संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह विकासखण्ड क्षेत्र के सरहरगढ़ गांव में संत कबीर दास जयंती कार्यक्रम में छ्ग विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत शामिल हुए. तत्पश्चात उन्होंने संत कबीर दास जी की प्रतिमा में पूजा अर्चना की. साथ ही, आयोजन कर्ताओं की काफी सहराना की.



इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि संत कबीर के संदेश युगों-युगों तक समाज को नई दिशा और मार्गदर्शन देते रहेंगे. समाज को जागरूक करने में और सामाजिक बुराईयों को दूर करने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हमारे मानव जीवन के लिए सत्संग बहुत महत्वपूर्ण है, इसके बिना यह मानव जीवन व्यर्थ है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Turridham : सावन के तीसरे सोमवार को पावन धरा तुर्रीधाम में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, भगवान शिव का किया जलाभिषेक, पहाड़ से अविरल धारा बहते देख हैरत में पड़ जाते हैं श्रद्धालु... Sawan Somwar Video

श्री सदगुरू कबीर साहब ने मानव जीवन के पांच सार है बताएं है, जिसमें हरि भजन, साधु संगत, दया, दिन, उपकार ये जीवन के पांच अनमोल रत्न है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ के प्रभारी प्राचार्य को किया कार्यमुक्त, मूलशाला हाईस्कूल सिऊड़ में हुई वापसी...

Related posts:

error: Content is protected !!