जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने अग्रसेन चौक से नशे की हालत में विजय सिन्हा को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी खिलाफ आबकारी की धारा 36 (च) के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली अकलतरा के अग्रेसन चौक के पास सार्वजनिक जगह में एक व्यक्ति नशे की हालत में है. फिर अकलतरा पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी विजय सिन्हा के पास से देशी प्लेन शराब से भरी और खाली शीशी को जब्त करके गिरफ्तार किया है.