Korba News : बांकी मोंगरा में विशाल रक्तदान शिविर 17 फरवरी को

कोरबा. बांकी मोंगरा के श्री नरेन्द्र मंगलम भवन में विशाल रक्त दान का शिविर 17 फरवरी को रखा गया है. बिलासा ब्लड बैंक कोरबा द्वारा आयोजित यह रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेगा. इस दौरान दांत और आंखों का भी नि:शुल्क परीक्षण किया जाएगा. आयोजकों ने लोगों से रक्तदान करने की अपील की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : 'रमापति राम उमापति शंभू, एक दूजे का नाम और धारा, राम दरबार है जग सारा', जूनियर रविन्द्र जैन नीलम सिंह के रामायण भजनों पर झूमे श्रोता, तुलसी में शुक्ला की पुण्यतिथि पर बही मानस रस गंगा

error: Content is protected !!