छत्‍तीसगढ़ में अब गाड़‍ियों के नंबर प्‍लेट पर सीजी के स्‍थान पर बीएच आएगा नजर… आदेश हुआ जारी

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में अब गाड़‍ियों के नंबर प्‍लेट पर सीजी के स्‍थान पर बीएच नजर आएगा। राज्‍य सरकार ने बीएच सीरिज के लिए आदेश जारी कर दिया है।



 

 

बता दें कि राज्‍य कैबिनेट की 31 जनवरी को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य में भारत (बीएच) सीरीज के वाहन पंजीयन लागू कराए जाने का निर्णय लिया गया था। भारत सरकार द्वारा लागू बीएच सीरीज के तहत दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए एक बार में दो वर्ष का टेक्स जमा कराना होगा। बीएच सीरिज नए वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से पुरानी गाड़‍ियों के नंबर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर ED की कार्रवाई पर बोले नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, 'ED की कार्रवाई द्वेषपूर्ण, राजनीतिक विरोधियों पर ऐसा करना सही नहीं, जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए, डॉ. महंत ने ED की कार्रवाई की निंदा की'

 

 

 

 

बताया जा रहा है कि सीजी सीरिज की तुलना में बीएच नंबर वाली गाड़‍ियां सस्‍ती पड़ेगी। वजह यह है कि सीजी सीरिज में वाहनों का लाइफ टाइम टैक्‍स वसूला जाता है। साथ ही 28 प्रतिशत जीएसटी भी लगता है। वहीं, बीएच सीरिज में केवल दो वर्ष का टैक्‍स लगेगा। इससे चार पहिया वाहनों की कीमत में लाख रुपये से अधिक का अंतर आ सकता है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जिला पंचायत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण आज

error: Content is protected !!