सक्ती. सक्ती पुलिस ने महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वाले आरोपी सूरज निराला को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत FIR दर्ज किया है. SP अंकिता शर्मा के निर्देशन के बाद से महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के वार्ड नं 18 स्टेशन पारा निवासी सूरज निराला महुआ शराब की अवैध रूप से बिक्री कर रहा है. फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सूरज निराला के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जब्त करके गिरफ्तार किया है.