Sakti Giraftar : देशी शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने पोता चौक के पास से देशी शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. साथ ही, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 नग देशी शराब और बाइक को जब्त किया है.



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक में पोता गांव की ओर देशी शराब की अवैध बिक्री करने के लिए ले जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी विष्णु कुमार चंद्रा के कब्जे से 40 नग देशी शराब और घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है.

पुलिस ने आरोपी विष्णु कुमार चंद्रा के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!