Sakti News : सक्ती के जेठा में 13 करोड़ रुपए के अधिक लागत से नवीन व्यवहार न्यायालय भवन का होगा निर्माण, छग उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति ने किया वर्चुअल भूमिपूजन

सक्ती. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति रमेश सिन्हा एवं न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू के वर्चुअल उपस्थिति में सक्ती जिला मुख्यालय जेठा में 3 करोड़ 37 लाख 72 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन व्यवहार न्यायालय भवन का भूमि पूजन किया गया, जिसमें 6 न्यायालय कक्ष के साथ अन्य निर्माण कार्य प्रस्तावित है.



मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में वर्चुअल माध्यम से कहा कि न्यायालय को बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से काम किया जा रहा है और इसके लिए पहल भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमे राज्य के न्यायालयों में काम करने का बेहतर माहौल प्रदान करना है। यह परियोजना न्यायिक अधिकारी/कर्मचारियों के लिए न्यायालय भवन एवं आवास प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, ताकि न्यायालय भवन एवं आवास प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पडे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!