सक्ती. मालखरौदा विकासखण्ड क्षेत्र के मालखरौदा थाना और अड़भार चौकी क्षेत्र के खर्री, चारपारा और अड़भार से पुलिस ने 5 क्विंटल महुआ लहान को जब्त किया है और सभी लहान को नष्ट किया गया है.
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा लगातार आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, जुआ, सट्टा पर भी विशेष कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान आज खर्री, चारपारा और अड़भार के खेतों में लगभग 5 क्विंटल लहान पड़ा हुआ था, जिसे पुलिस के द्वारा जब्तकर सभी लहान को नष्ट किया गया है.