Baloda Arrest : कंटेनर वाहन से डीजल की लूट, खरीददार सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने डीजल की लूट करने वाले 2 आरोपी और 1 खरीददार को गिरफ्तार किया है. मामले में लूट के 2 सौ लीटर डीजल और 22 सौ नगदी रकम को जब्त किया गया है. 2 आरोपी शेखर चंद्राकर, उमराव पाटले बिरगहनी गांव, आरोपी खरीददार विजय साहू तनौद गांव का रहने वाले हैं. मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394, 294, 506, 323, 341 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Korba News : Korba : नागपंचमी पर किया गया 'नगमत', सांप की तरह लोटते हैं ग्रामीण, इस वजह से की जाती है यह पूजा...

पुलिस के मुताबिक, वाहन चालक जागेश्वर कुर्मी ने 21 मार्च को रिपोर्ट लिखाई कि वह कंटेनर लेकर बलौदा आया था, तभी बोलेरो वाहन से कुछ लोग पहुंचे और कंटेनर को रुकवाया. फिर कंटेनर चालक से मारपीट की गई और पॉकिट में रखे 22 सौ रुपये, कंटेनर से 2 सौ लीटर डीजल की लूट की गई. घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में आई और जांच की. जांच के बाद 2 लूटेरे शेखर चंद्राकर, उमराव पाटले और आरोपी खरीददार विजय साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाली आरोपी महिला को आबकारी विभाग की टीम ने खोखरा गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!