जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के हरदी गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया है. हादसे में कोटगढ़ गांव के रहने वाले बाइक सवार संदीप केंवट की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार युवक संदीप केंवट, अपनी बहन के घर षष्टी कार्यक्रम में आया था और घर वापस जाते वक्त ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत जुर्म दर्ज किया है.