Korba Arrest : बैंक में हुई चोरी के फरार 2 आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता, पुलिस सहायता केंद्र चैतमा, थाना पाली का मामला

कोरबा. मोटर सायकल एवं पंजाब एण्ड सिंध बैंक में हुई चोरी के फरार आरोपी को पुलिस सहायता केंद्र चैतमा, थाना पाली ने गिरफ्तार किया है और न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, पंचराम निवासी नुनेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अपनी मोटर सायकल को डूमरकछार बाजार गोड़वाना कार्यालय के सामने खड़ा किया था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था. पतासाजी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गोपालपुर चैतमा के पास बिना नंबर की मोटर सायकल में दो व्यक्ति आए है .सूचना पर घेराबंदी कर पूछने पर अपना नाम बिसाहूराम, प्रमोद गोंड़ बताया. फिर ग्राम कांजीपाली स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक का ताला तोड़कर मॉनिटर तथा मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया.

इसे भी पढ़े -  Korba News : एक संयुक्त कलेक्टर और 3 डिप्टी कलेक्टर के तबादले, कलेक्टर के आदेश के बाद अब ये अधिकारी बने SDM... देखिए आदेश...

मामले में पुलिस सहायता केंद्र चैतमा, थाना पाली ने दोनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!