कोरबा. बालको पुलिस ने लालघाट क्रिकेट मैदान में स्कूटी पर 1 किलो 300 ग्राम गांजा रखकर ग्राहक की तलाश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक बालको पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की लालघाट क्रिकेट मैदान में स्कूटी में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश में लगे हुए हैं. इस पर बालको पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी और पुलिस ने आरोपी बुधराम चौहान पिता परसराम चौहान चेकपोस्ट भद्रपाड़ा बालको, बिलाल मिश्रा पिता स्वर्गीय ननकी प्रसाद मिश्रा चेकपोस्ट भद्रपाड़ा बालको के पास से मादक पदार्थ 1 किलो 300 ग्राम गांजा सहित स्कूटी को जब्त किया है.
मामले में बालको पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.