कोरबा. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान यानी आरसेटी कोरबा में करतला ब्लॉक के 23 महिला एवं पुरुषों को 10 दिवसीय नि:शुल्क मछली पालन का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर द्वारा मछली पालन की विधि, मछलियों के प्रकार इत्यादि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही, प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों को प्रैक्टिकल भी कराया गया और मछली में होने वाले बीमारियों के अलावा विभिन्न जानकारी भी दी गई.