कोरबा. होली एवं रमजान ईद त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी थाना/चौकी क्षेत्र में प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. इस पर थाना कोतवाली से लेकर शहर के मुख्य चौक-चौराहे से होते हुए कोसाबाड़ी तक फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें जिला प्रशासन और पुलिस की तरफ से 200 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
इस प्रकार थाना कटघोरा, दर्री, करतला, पाली, बांगो, दीपका, क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही लोगों से होली के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए भी अपील की. कलेक्टर एवं कोरबा पुलिस के द्वारा होली त्योहार में जबरदस्ती रंग न लगाने, होली में शराब के नशे में तीन सवारी वाहन न चलाने, किसी प्रकार का हुड़दंग न करने की भी अपील की गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि शांतिपूर्वक होली त्योहार मनाने वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता तथा हुड़दंग करने वाले गुंडा-बदमाशों के खिलाफ दण्डनीय करवाई की जाएगी.