Pamgarh Accident Death : बाइक सवार युवक ने बुजुर्ग को मारा ठोकर, मौके पर बुजुर्ग की मौत, दुकान से खाद लेकर बाइक से वापस लौट रहा था बुजुर्ग

जांजगीर-चांपा. पामगढ़ में जयतारा चौक के पास दो बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक में सवार युवक को मामूली चोट आई है.



मिली जानकारी के अनुसार, कुटराबोड़ निवासी भोज राम खरे की पामगढ़ में किराना दुकान है. वह घर से खाना ख़ाकर जयतारा चौक के पास खाद लेकर लौट रहा था, तभी बाइक़ से पामगढ़ की ओर से मुलमुला-कुटीघाट जा रहे युवक ने बाइक सवार बुजुर्ग को सामने से ठोकर मार दी. घटना की सूचना के बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी पामगढ़ पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले में पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

error: Content is protected !!