सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के मसनियाकला चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी. अधजली लाश मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे के बाद सक्ती पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 302, 201 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, अधजली लाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना देकर लाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल 9 मार्च को मसनियाकला चौक के पास एक व्यक्ति का चेहरा कपड़ों से बंधे हुए अधजली लाश मिली थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था. पीएम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे के बाद सक्ती पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.