Sakti Big News : व्यक्ति की अधजली लाश मिलने का मामला, सक्ती थाना में हत्या की FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के मसनियाकला चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी. अधजली लाश मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे के बाद सक्ती पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 302, 201 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, अधजली लाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना देकर लाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल 9 मार्च को मसनियाकला चौक के पास एक व्यक्ति का चेहरा कपड़ों से बंधे हुए अधजली लाश मिली थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था. पीएम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे के बाद सक्ती पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

error: Content is protected !!