Sakti Big News : व्यक्ति की अधजली लाश मिलने का मामला, सक्ती थाना में हत्या की FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के मसनियाकला चौक के पास एक अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिली थी. अधजली लाश मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे के बाद सक्ती पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ IPC की धारा 302, 201 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है. फिलहाल, अधजली लाश की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस द्वारा आसपास के थाना क्षेत्रों में इसकी सूचना देकर लाश की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल 9 मार्च को मसनियाकला चौक के पास एक व्यक्ति का चेहरा कपड़ों से बंधे हुए अधजली लाश मिली थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी. फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था. पीएम रिपोर्ट में हत्या के खुलासे के बाद सक्ती पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!