Janjgir Big Update : भाजपा नेता और उनके भाई पर चाकू से हमला का मामला, वारदात के बाद फरार आरोपी दोनों सगे भाई पकड़े गए, गम्भीर भाजपा नेता का बिलासपुर तो भाई का इलाज जिला अस्पताल में जारी… पूरे मामले को विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भाजपा नेता संतोष साहू और उनके भाई पर चाकू से हमला के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सगे भाई सोनू बजाज और राजू बजाज गिरफ्तार किया है. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने तत्परता से पकड़ा. पुलिस का कहना है कि मामले में और भी आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है. आरोपियों से पूछताछ कर प्रकरण की जांच की जा रही है. इधर, भाजपा नेता एवं आईटी सेल के जिला संयोजक संतोष साहू का बिलासपुर के अस्पताल में इलाज जारी है, उन्हें जिला अस्पताल से गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं उनके घायल भाई का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Thief : लोहर्सी गांव की बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम को अज्ञात चोरों ने चुराया, 80 हजार का ट्रैक्टर मालिक को हुआ नुकसान, केस दर्ज

मामला जांजगीर के वार्ड 6 का है, जहां पुरानी रंजिश पर मोहल्ले के दो सगे भाई सोनू बजाज और राजू बजाज ने वारदात को अंजाम दिया था. घटना की गम्भीरता को देखते हुए ASP राजेन्द्र जायसवाल और DSP हेडक्वार्टर विजय पैकरा, जिला अस्पताल पहुंचे थे, वहीं दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद SP विवेक शुक्ला भी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे थे.

इसे भी पढ़े -  CG Big News : नगर पंचायतों में पदस्थ CMO और प्रभारी CMO के तबादले... नगरीय प्रशासन ने जारी किया आदेश... देखिए आदेश...

सिटी कोतवाली थाना के टीआई प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि हमला करने वाले आरोपी दोनों भाई सोनू बजाज और राजू बजाज को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में जांच की जा रही है. प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है.

error: Content is protected !!