JanjgirChampa Arrest : होटल संचालक को कत्ता दिखाकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, 3 आरोपी को गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने सिलादेही गांव के होटल संचालक को कत्ता दिखाकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लोहे के कत्ता को जब्त किया है.



बिर्रा पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि किशन केंवट, राजकुमार कहरा और विजय साहू, होटल गया और गाली-गलौज कर हात में रखे लोहे के कत्ता को लहराते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था. इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

पुलिस ने होटल संचालक को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले 3 आरोपी किशन केंवट, राजकुमार कहरा और विजय साहू को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!