जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में पुजारी सीताराम दास से युवक बबलू सतनामी ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले युवक बबलू सतनामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार गांव के सीताराम दास ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बाजार सब्जी खरीदने गए हुए थे, तभी बबलू सतनामी आया और उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की बात को लेकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की है. मामले में अकलतरा पुलिस ने मारपीट करने वाले बबलू सतनामी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.