Korba News : सजग कोरबा के तहत यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कोरबा पुलिस का अभिनव अभियान

कोरबा. कोरबा पुलिस के द्वारा यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 13 मार्ग मित्र समितियों का गठन किया गया है.



यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना/चौकी द्वारा अभिनव अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत ज़िले के हाईवे पर स्थित ब्लैक स्पॉट पर मार्ग मित्र समिति का गठन कराया गया है. ज़िले में पाली-कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में 10 दुर्घटनाजन्य सड़क खंड चिह्नांकित किए गये है जिसमें 07 ब्लैक स्पॉट समाहित है.
दुर्घटनाजन्य क्षेत्र की कुल लंबाई 27.8 किमी है जिसमें ज़्यादातर लोगों की मृत्यु हुई है.

इस जगह को ध्यान में रखते हुए यहाँ आसपास की दुकान और निवास करने वालों को मार्ग मित्र बनाया गया है और उन्हें कुछ भी दुर्घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने और एम्बुलेंस को बुलाने के संबंध में बताया गया है. इस प्रकार 13 समितियों का गठन किया गया है, जिसमें कुल 54 लोगों को जोड़ा गया है और उन्हें मार्ग मित्र बनाया गया है. जगह-जगह पर सजग कोरबा का पाम्पलेट भी चिपकाया गया है और लोगों को जागरूक किया गया है .साथ ही, सभी मार्ग मित्र से पुलिस के मोबाइल नंबर भी साझा किए गए हैं.

error: Content is protected !!