Korba News : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे कोरबा, भाजपा लोकसभा सांसद प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित, कार्यकर्ताओं में देखा गया उत्साह

कोरबा. UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कोरबा सीएसईबी फुटबॉल मैदान पहुचे और भाजपा सांसद प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कार्यकर्त्ताओं में भी गजब का उत्साह देखा गया. यहां उप के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.



बुलडोजर बाबा के नाम से पहचान बनाने वाले उप्र के मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर बुलडोजर खड़ा कर उनका ध्यान आकर्षित किया. इधर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में शराब घोटाला, कोयला घोटाला हुआ और महादेव सट्टा में कांग्रेसी लिप्त रहे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

उन्होंने कहा कि जिस उम्र में बच्चे को पेन पकड़ने की जरूरत होती है, उस उम्र में हाथियार पकड़ने पर मजबूर करती रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बदलते भारत, विकसित भारत की तस्वीर बनी है, इसलिए उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!