सक्ती. जैजैपुर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आयरन एंड फोलिक एसिड सिरप, झाड़ियों में फेंकी गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि सिरप की एक्सपायरी 2025 है. बावजूद, सिरप को झाड़ियों में फेंक दी गई है. इससे कई सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर किसने सिरप को झाड़ियों में फेंका होगा ? और क्या वजह रही होगी, जिसके चलते सिरप को फेंक दी गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, 4 सौ नग सिरप को झाड़ियों में फेंकी गई है. विडंबना वाली बात है, इन सिरप को 4 सौ लोगों को पिलाई जा सकती थी, लेकिन सिरप को झाड़ियों में फेंक दी गई है.
आपको बता दें कि एक ओर सरकार भारत को एनीमिया मुक्त बनाने अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी अभेलना की जा रहा है. यह सिरप हीमोग्लोबिन की कमी होने पर पिलाई जाती है, लेकिन इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है.
जैजैपुर बीएमओ ने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. मामले में जांच की जाएगी और जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.