Janjgir Big News : बाइक से गिरकर नहर में डूबा ब्रांच मैनेजर, बचाने कूदा था युवक, दोनों की डेडबॉडी मिली

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की बड़ी नहर में बाइक सवार निजी बैंक का मैनेजर रविशंकर श्रीवास्तव, नहर में गिर गया. यहां ब्रांच मैनेजर को बचाने युवक विजय देवांगन नहर में कूद गया. घटना के बाद दोनों नहर में बह गए और आज सुबह मुनुन्द रोड की नहर में ब्रांच मैनेजर रवि श्रीवास्तव की लाश मिली, वहीं युवक विजय देवांगन की धुरकोट गांव में मिली है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Bike Thief : अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 10 बाइक जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, ...इन जिलों में की थी बाइक की चोरी...

पुलिस के मुताबिक, जांजगीर बड़ी नहर की सड़क से निजी बैंक का मैनेजर रविशंकर श्रीवास्तव, बाइक से जा रहा था और वह किनारे के डिवाइडर से टकरा गया और नहर में गिर गया. ब्रांच मैनेजर को बचाने युवक विजय देवांगन कूदा था. दोनों की खोजबीन की जा रही थी, जिसके बाद ब्रांच मैनेजर की लाश, मुनुंद रोड में मिली है और युवक विजय देवांगन की लाश धुरकोट ग़ांव में मिली है.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

error: Content is protected !!