Janjgir Big News : बाइक से गिरकर नहर में डूबा ब्रांच मैनेजर, बचाने कूदा था युवक, दोनों की डेडबॉडी मिली

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की बड़ी नहर में बाइक सवार निजी बैंक का मैनेजर रविशंकर श्रीवास्तव, नहर में गिर गया. यहां ब्रांच मैनेजर को बचाने युवक विजय देवांगन नहर में कूद गया. घटना के बाद दोनों नहर में बह गए और आज सुबह मुनुन्द रोड की नहर में ब्रांच मैनेजर रवि श्रीवास्तव की लाश मिली, वहीं युवक विजय देवांगन की धुरकोट गांव में मिली है.



इसे भी पढ़े -  Malkharoda News : मालखरौदा जनपद पंचायत में सरपंचों, रोजगार सहायकों, आवास मित्र का संयुक्त बैठक जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा की उपस्थिति में हुआ संपन्न, प्रस्ताव निर्माण कार्य हुआ पारित

पुलिस के मुताबिक, जांजगीर बड़ी नहर की सड़क से निजी बैंक का मैनेजर रविशंकर श्रीवास्तव, बाइक से जा रहा था और वह किनारे के डिवाइडर से टकरा गया और नहर में गिर गया. ब्रांच मैनेजर को बचाने युवक विजय देवांगन कूदा था. दोनों की खोजबीन की जा रही थी, जिसके बाद ब्रांच मैनेजर की लाश, मुनुंद रोड में मिली है और युवक विजय देवांगन की लाश धुरकोट ग़ांव में मिली है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : खैरा ग़ांव में महिला पंचायत सचिव से शराबी पति ने की मारपीट, नगरदा थाना में FIR दर्ज

error: Content is protected !!