Abdu Rozik Engagement: अब्दू रोजिक की हुई सगाई, फैंस को दिखाई होने वाली दुल्हन की फोटो, जानें कौन है वो लकी गर्ल

नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 16’ स्टार अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) की पॉपुलैरिटी इंडिया में इस शो में आने के बाद जबरदस्त तरीके से बढ़ी है। वह इस शो में आए और छा गए। उनकी क्यूटनेस और मासूमियत पर हर कोई फिदा है। इतना ही नहीं, अब्दू की सिंगिंग भी लोगों में काफी फेमस है।



अब्दू रोजिक की हो गई सगाई
3 फुट के अब्दू ने एक बार ‘बिग बॉस 16’ शो में अपने अकेलेपन पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो 3 फुट के हैं, तो कम हाईट के कारण उन्हें कोई मिलता ही नहीं। लेकिन अब इस तजाकिस्तान सिंगर की ये ख्वाहिश भी पूरी हो चुकी है। अब्दू कुछ ही महीनों में शादी करने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट की थी। सिंगर की ये बातें उनके फैंस को प्रैंक लग रही थीं। मगर अब्दू ने इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर कर अफवाहों पर मुहर लगा दिया है।

अब्दू ने दिखाई इंगेजमेंट की तस्वीरें
अब्दू रोजिक ने इंगेजमेंट की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उन्होंने अपनी होने वाली दुल्हन की एक झलक भी दिखाई है। उन्होंने अपनी शादी की खुशखबरी सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो के जरिए शेयर की। अनाउंसमेंट के बाद फैंस उनकी शादी की खबर से हैरान हो गए।

अब्दू की होने वाली दुल्हन का नाम
अब्दू जिनके साथ निकाह करने वाले हैं, उनका नाम अमीरा है। सिंगर की सगाई 24 अप्रैल को हो गई थी, लेकिन उन्होंने उसे अब शेयर किया है।

होने वाली दुल्हन की झलक आई सामने
सामने आई तस्वीरों में अब्दु को अपनी होने वाली दुल्हन को दिल के शेप की हीरे की अंगूठी दिखाते हुए देखा जा सकता है। दूसरी फोटो में वह अंगूठी पहनाते हुए देखे जा सकते हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस तक ने उन्हें बधाई दी है। तस्वीरों में अब्दू के चेहरे पर लाइफ पार्टनर मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है।

इन दिन शादी कर रहे अब्दू रोजिक
अब्दू ने 8 मई को इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया। उन्होंने ब्लैक रंग टक्सीडो पहने इस वीडियो को शूट किया। अब्दू ने सगाई की रिंग दिखाते हुए एलान किया कि वह शादी करने वाले हैं। इसके कैप्शन में अब्दू ने लिखा, ”मैंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना भाग्यशाली होऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा, जो मेरी इज्जत करता है और मेरे जीवन में परेशानियों का बोझ नहीं है। 7 जुलाई की तारीख सेव कर लीजिए!! मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं।”

error: Content is protected !!